कमरे में AC फिट करने वाले को तो 21 तोपों से सलामी मिलनी चाहिए, एक बार आप भी देखिए

Screen Grab

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो लोगों ने पहले नहीं देखा होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे कई पोस्ट देखे होंगे। अलग-अलग वीडियो और फोटो के जरिए सभी के टाइमलाइन पर अलग-अलग अतरंगी चीजें आती ही रहती है। कभी गजब का जुगाड़ दिखता है तो कभी लोगों की ऐसी बेवकूफी दिखती है कि उसे देख इंसान को यह नहीं समझ में आता है कि इस पर क्या ही बोलूं। अभी एक ऐसा ही पोस्ट नजर आया जिसमें एक शख्स की बेवकूफी नजर आ रही है।

एक शख्स ने AC खरीदने के बाद उसे अपने घर के एक कमरे में फिट करवाया। अब जिस आदमी ने उस AC को फिट किया। उसका दिमाग वायरल पोस्ट में देखने मिला। घर के अंदर AC का जो इंडोर यूनिट लगता है उसकी जगह पर उसने आऊटडोर यूनिट को लगा दिया। तो फिर उसने इंडोर यूनिट को पक्का ही बाहर लगाया होगा। अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद लोगों ने खूब मजे लिए हैं मगर उससे पहले आप एक बार वायरल फोटो देख लीजिए।

यहां देखें वायरल पोस्ट

 

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर sourcasm.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को कई लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कूलर कुर्ती में लगा ल कूलिंग करत रही। दूसरे यूजर ने लिखा- AC तो ठीक है, घर की सर्विस करानी पड़ेगी भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- सर्दियों का इंतजार कर भाई। चौथे यूजर ने लिखा- सर्विस करानी पड़ेगी और गैस भी चेंज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *